ISI के लिए जासूसी करने वाले देशद्रोही को 5 साल की सजा 22 हज़ार का जुर्माना

32

लखनऊ। लखनऊ की NIA स्पेशल कोर्ट ने ISI के लिए जासूसी करने वाले को 5 साल कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी सौरभ शर्मा पर 22,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है। सौरभ शर्मा को मेडिकल आधार पर सेना से निकाल दिया गया था। इसके बाद वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने लगा।

यूपी एटीएस ने 8 जनवरी 2021 को सौरभ को गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला कि सौरभ ने ISI की कथित एजेंट नेहा शर्मा को सेना के गोपनीय दस्तावेज और आंकड़े भेजे थे।

विदेश से पैसे भेजने के भी सबूत
सौरभ की पत्नी पूजा सिंह के खाते में विदेश से हजारों रुपए भेजने के भी सबूत मिले थे। पूजा सिंह के खाते में अनस याकूब गिटैली ने चार हज़ार रुपए भेजे थे। जांच के दौरान सौरभ शर्मा के मोबाइल में कई गोपनीय दस्तावेज भी मिले थे। ट्रायल के दौरान सौरभ शर्मा ने अपने जुर्म कबूल कर लिया था।