Job vacancy: आठ हज़ार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए 31 जुलाई तक करें आवेदन

42

नई दिल्ली। भारत सरकार के विभिन्न विभाग में हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC MTS परीक्षा-2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन विंडो अब खोल दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- http://ssc.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2024 है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा अस्थायी रूप से अक्टूबर- नवंबर 2024 में आयोजित होने वाली है।

इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के माध्यम से मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के कुल 8,326 पदों को भरा जाएगा। जिनमें से 4887 रिक्तियां MTS पदों के लिए और 3439 सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार पदों के लिए निर्धारित हैं।

शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा

  • MTS पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
  • हवलदार पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।