SSP ने बदले दो थाना प्रभारी, उनियाल को थाना बसंत विहार की कमान

184

देहरादून। डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने शनिवार को दो थाना प्रभारी समेत तीन के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जारी आदेश के मुताबिक़ निरीक्षक होशियार सिंह को बसंत विहार थाने से हटाकर प्रभारी निरीक्षक थाना रायवाला बनाया गया है।

वरिष्ठ उप निरीक्षक महादेव उनियाल को थाना रायवाला से हटकर थानाध्यक्ष बसन्त विहार बनाया गया है।

उप निरीक्षक कुलदीप पंत को पुलिस कार्यालय से एसआईएस शाखा भेजा गया है।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने तीनों अधिकारियों को तत्काल नवीन तैनाती स्थल पहुंच कर कार्यभार संभालने का आदेश दिया है।