SSP ने इंस्पेक्टर और दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव, राम बने थानाध्यक्ष रायपुर

169

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए इंस्पेक्टर एवं दरोगाओं के ट्रांसफर किये हैं। साथ ही अपने पीआरओ को भी बदला है। अब हेमंत खंडूरी एसएसपी के नये पीआरओ होंगे। वहीं एसआई कुंदन राम को रायपुर थाना अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।

इंस्पेक्टर और 5 दारोगाओं के ट्रांसफर।।

इंस्पेक्टर खुसीराम पांडे को ऋषिकेश कोतवाल।।

SI कुंदन राम को थानाध्यक्ष रायपुर।।

Si कुलदीप पंत को बनाया गया रायवाला थानाध्यक्ष।।

हेमंत खंडूरी बने पीआरओ SSP देहरादून।।

SSP दलीप सिंह कुँवर ने जारी किए आदेश।।