Waqf Bill पर किसे-किसका समर्थन, देखें संसद के दोनों सदनों में किया है समीकरण!

107

 

संसद में इस वक्त सत्तापक्ष और विपक्ष के पास कितना संख्या बल है? कौन सा राजनीतिक दल किस ओर है? भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए लोकसभा और राज्यसभा में किस तरह इस विधेयक को पास करा सकता है? इसके अलावा विपक्ष के पास इस वक्त दोनों सदनों में कितना समर्थन है? विधेयक के पास होने के बाद क्या होगा? आइये जानते हैं

नई दिल्ली। लोकसभा में आज दो अप्रैल को वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 को फिर से पेश कर दिया गया। इस विधेयक के संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में भेजे जाने के बाद अब इसे नए सिरे से पेश किया गया है। सदन में बहस के बाद इस पर मतदान होगा। ऐसे में यह जानना अहम है कि संसद में इस वक्त सत्तापक्ष और विपक्ष के पास कितना संख्या बल है? कौन सा राजनीतिक दल किस ओर है? भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए लोकसभा और राज्यसभा में किस तरह इस विधेयक को पास करा सकता है? इसके अलावा विपक्ष के पास इस वक्त दोनों सदनों में कितना समर्थन है? विधेयक के पास होने के बाद क्या होगा? आइये जानते हैं…
संसद में कौन सा दल वक्फ संशोधन विधेयक के पक्ष-विपक्ष में?