आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीयनशिप के फ़ाइनल में भारत को न्यूजीलैण्ड के ख़िलाफ़ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा ।बल्लेबाजो के फ़्लाप होने की वजह से भारत बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा और उसे हार का सामना करना पड़ा ।139 रन का पीछा करते हुए 45.5 ओवर में न्यूजीलैण्ड ने महज 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया इस हार में विराट कोहली के साथ जसप्रीत बूमराह भी विलेन बनकर उभरे।
विराट कोहली :
इस मैच में भारतीय कप्तान कोहली से विराट पारी की उम्मीदें थी लेकिन वो ऐसा करने में नाकाम रहे ।पहली पारी में भारतीय टीम ने 217 रन ही बनाए और विराट के बल्ले से सिर्फ़ 44 रन ही निकले ।दूसरी पारी में टीम को बड़े स्कोर की ज़रूरत थी तो कोहली ने सिर्फ़ 13 रन ही बनाए और भारतीय टीम 170 रन पर ढेर हो गयी । कोहली जहाँ दोनो पारियों में 57 रन ही बना पाए वहीं न्यूजीलैण्ड के कप्तान कैनविलीएमसन ने पहली पारी में 49 रन बनाए और दूसरी पारी में 53 रन नाबाद बनाकर कर टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे।
जसप्रीत बूमराह :
इस मैच में भारतीय तेज आक्रमण की बागडोर सम्भाल रहे गेंदबाजों में से एक खिलाड़ी पर सबकी नज़रें थीं वो गेंदबाज़ था बूम बूम बूमराह ।दिग्गजों ने जिस बूमराह को भारतीय तेज आक्रमण का मुख्य खिलाड़ी बताया उस बूमराह को पूरे मैच में एक भी विकेट नहीं मिला ।पहली पारी में इस गेंदबाज में 26 ओवर फेंककर 57 रन खर्चे तो दूसरी पारी में 10.4 ओवर डाले और 35 रन खर्चने के बाद भी विकेटों को तरसते नज़र आए।