देहरादून। वरिष्ठ कांग्रेसी व महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा के बड़े पुत्र अभिनन्दन शर्मा का मंगलवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया है। 33 वर्षीय हंसमुख एवं सरल स्वभाव के धनी अभिनन्दन शर्मा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
उनके निधन पर राजधानी में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर कांग्रेस सेवादल की प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रभुलाल बहुगुणा, पूर्व प्रदेश सचिव सुमित नेगी मोंटू, विनीत डोभाल, अजय उनियाल, पार्षद रमेश कुमार मंगू, हरिप्रसाद भट्ट, इतात खान, पूर्व प्रदेश सचिव हाजी सुलेमान अंसारी, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हाजी लतीफ चौधरी, युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सिद्दार्थ वर्मा, सौरव उनियाल, संदीप शर्मा, हिमांशु नेगी, रघु गुरुंग समेत तमाम राजनीतिक दलों सामाजिक संगठनों और बुद्धिजीवियों ने अभिनंदन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। अंतिम यात्रा 6 सितंबर को प्रातः 8:30 बजे उनके राजपुर रोड स्थित निवास से लक्खी बाग के लिये प्रस्थान करेगी।