आगामी त्योहारों के मद्देनजर अंबेहटा चौकी में शांति समिति की बैठक का आयोजन

11

सहारनपुर। थाना नकुड क्षेत्र की अम्बैहटा चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चौकी क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में आगामी दशहरा त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई। इसमें आम नागरिकों का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है। किसी भी विवाद की स्थिति से बचने के लिए प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें।बैठक के दौरान लोगों से अफवाहों से बचने और सौहार्द बनाए रखने की सलाह दी गई।अराजकता फैलाने वाले व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा।

थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी ने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने समाज की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी वर्गों से मिल-जुलकर रहने का आह्वान किया।

चेयरमैन प्रतिनिधि एडवोकेट नईम अहमद ने पुलिस को सभी लोगों के साथ नम्रतापूर्वक रहने का अपील की। इस अवसर पर डाक्टर अब्दुल कादिर, शादाब दिलशाद, सभासद शमीम अंसारी, सभासद आसिफ रशीद, सभासद धर्मेंद्र कोरी, जामा मस्जिद के शाही इमाम मौली इकराम, फरीद अंसारी डॉक्टर रहीम, नदीम मलिक, पप्पू गाडा, गुलशेर गाडा, गौतम, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: डॉ राशिद महबूब