अस्तित्व टाइम्स
देहरादून। निकाय चुनाव में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने से राजनीतिक सरगरमियां तेज हो गई हैं। निकाय चुनाव में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने से तैयारी में जुटे कई नेताओं के अरमानों पर पानी फिर गया है। तो कई नेताओं की बल्ले बल्ले हो गई है। वार्ड नंबर 61 सीट सामान्य हो गई है। जिससे वहां की निवर्तमान पार्षद नीतू वाल्मीकि का टिकट फंसता नजर आ रहा है। सामान्य सीट होने से वहां से अधोईवाला सीट से निवर्तमान पार्षद संजीव मल्होत्रा एवं प्रशांत डोभाल में से किसी एक का टिकट तय माना जा रहा है।
वार्ड नंबर 07 जाखन की सीट रिजर्व हो गई है। जिसके चलते वहां भाजपा के निवर्तमान पार्षद कमल थापा को बड़ा झटका लगा है। साथ ही उनके समर्थकों में भी सीट रिजर्व होने से खासी निराशा देखी जा रही है। इसी सीट से कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दीप सिंह चौहान एवं UKD के महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह रावत भी तैयारी कर रहे थे। रिजर्व होने के बाद चुनाव लड़ने की उनकी इच्छा भी पूरी नहीं हो पाएगी।
वार्ड नंबर 91 चंद्रबनी की सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित की गई है, जिससे निवर्तमान पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला के लिए झटका माना जा रहा है।
ऐसे ही पछवादून में सेलाकुई, हरबर्टपुर व विकासनगर में निकाय चुनाव होने हैं। अगर सेलाकुई की बात करे तो यहां पर ओबीसी सीट आरक्षित है। नगर पालिका हरवर्टपुर में भी ओबीसी सीट आरक्षित की गई है।
जबकि नगर पालिका विकासनगर में सीट सीट आरक्षित की गई है। निकाय चुनाव में आरक्षण की स्थिति स्प्पट होने के बाद से ही पछवादून क्षेत्र के गलियारों में रोजनीतिक सरगर्मिया तेज हो गई हैं। आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने के बाद से ही तीनों जगहों पर तैयारी कर रहे कई नेताओं के अरमानों पर पानी फिर गया है। जबकि कई नेताओं में खुशी की लहर है। हालांकि अभी तक निकाय चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है।
निकाय चुनाव में पछवादून की हॉट सीट कहे जाने वाले विकासनगर में कई नेताओं में मायूसी है, तो कई नेताओं में खुशी का माहौल है। निकाय चुनाव की तैयारी कर रहे नॉन एसटी उम्मीदवार मायूय है, जबकि एसटी उम्मीदवारों में खुशी की लहर है।