सहारनपुर। मंगलवार का दिन काज़ी परिवार के लिए राजनीतिक रूप से बडी परेशानी लेकर आया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनाधार वाले नेता माने जाने वाले इमरान मसूद को जहां आज दिन में बहुजन समाज पार्टी ने निष्कषित कर दिया तो वही शाम होते-होते उनके भाई गंगोह नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष नोमान मसूद को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त बता कर निष्कासित कर दिया गया है।








