मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को पत्र लिखकर आदर्श व्यवहार नियमावली बनाने की मांग की
देहरादून। राजधानी देहरादून की धर्मपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक विनोद चमेली ने शासन प्रशासन के कार्यक्रमों के बहिष्कार का ऐलान किया है। राज्य स्थापना दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में मंच पर स्थान न मिलने से नाराज भाजपा विधायक विनोद चमोली ने शासन व प्रशासन के अधिकारियों के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए जन प्रतिनिधियों को सम्मान न देने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिख आदर्श आचार व्यवहार नियमावली बनाने की मांग की है। तब तक शासन- प्रशासन के समस्त सार्वजनिक कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
दरअसल नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक चमोली को मंच पर स्थान नहीं मिला था, जिससे वह नाराज होकर कार्यक्रम छोड़कर जाने लगे।
प्रशासन-पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें रोकना चाहा तो उन्होंने अधिकारियों के व्यवहार पर नाराजगी जताई थी। यह अलग बात है कि बाद में चमोली कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चों के साथ जाकर बैठ गए थे। अब चमोली ने खुलकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को पत्र लिखा है, जिसमें कहा कि देश के संविधान में लोकतांत्रिक व्यवस्था का सिद्धांत है, जिसमें जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों के माध्यम से देश की शासन व्यवस्था चलाए जाने का प्रावधान है। समय-समय पर देखने में आया है कि सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रमों व बैठकों में शासन एवं प्रशासन के अधिकारी जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान व स्थान नहीं दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देखने में आता है कि अधिकारी एवं कर्मचारी जनप्रतिनिधियों के साथ संबंध, संपर्क एवं लोक व्यवहार में मर्यादित आचरण का पालन नहीं करते हैं। मांग उठाई कि जनप्रतिनिधि और नौकरशाही के बीच सामंजस्य बैठाने के लिए प्रदेश में सुस्पष्ट शिष्टाचार आदर्श आचार व्यवहार नियमावली होनी आवश्यक है। विधायक ने यह स्पष्ट किया कि जब तक शासन नियमावली नहीं बनाता या अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के प्रति आदर्श आचार व्यवहार के लिए निर्देशित नहीं करता, तब तक वह उनके विधानसभा क्षेत्र में होने वाले किसी सार्वजनिक सरकारी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

