देहरादून। उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (उपनल) ने विभिन्न जिलों में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। उपनल द्वारा यह नियुक्तियां अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल, उधमसिंह नगर और बागेश्वर जिले के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
आवेदन से संबंधित सभी जानकारी और पदों का विस्तृत विवरण उपनल की अधिकारिक वेबसाइट https://upnl.co.in/VacanciesUpniC.aspx पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन हेतु देहरादून अथवा हल्द्वानी उपनल कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इनमें मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, स्पोर्ट्स ऑफिस पिथौरागढ़, डीएम कार्यालय नैनीताल, उधमसिंह नगर, खादी एवं ग्रामोद्योग जसपुर, कपकोट, धारचूला,जिला प्रोबेशन कार्यालय हल्द्वानी, जिला जेल नैनीताल और एलआईसी रामपुर में विभिन्न पदों पर के लिए आवेदन मांगे गए हैं।