चंडीगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व हरियाणा में 20631 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
देहरादून। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए आयोजित की जाने वाली देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक एलन टैलेंटेक्स-2023 के पहले फेज की परीक्षा रविवार को देश के 11 राज्यों में हुई।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए देशभर में उत्साह देखने को मिला। रविवार को पहले फेज में उत्तराखंड, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान में दोपहर 1 से 3 बजे के बीच परीक्षा हुई। राजस्थान में 20417 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। चंडीगढ़ में 02 परीक्षा केन्द्रों पर 1828, हिमाचल प्रदेश में 14 शहरों के 36 परीक्षा केन्द्रों पर 3013, पंजाब में 29 शहरों के 34 परीक्षा केन्द्रों पर 5857, उत्तराखंड में 9 शहरों के 12 परीक्षा केन्द्रों पर 3269 और हरियाणा में 22 शहर के 34 परीक्षा केन्द्रों पर 6664 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस तरह से पांचों स्थानों पर 20631 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
एलन टैलेंटेक्स के नेशनल हेड पंकज अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को एलन में सत्र 2023-24 में एडमिशन पर अर्ली फी बेनिफिट के साथ एडमिशन पर बेस्ट स्कॉलरशिप मिलेगी। ऐसे में कम फीस पर भी स्कॉलरशिप का दोहरा लाभ मिल रहा है। टैलेंटेक्स में नेशनल व स्टेट रैंक के साथ ही स्टूडेंट्स को 250 करोड़ रुपए तक की स्कॉलरशिप और 1.25 करोड़ के कैश प्राइज भी दिए जाएंगे। देश के अन्य राज्यों में दूसरे फेज की परीक्षा 16 अक्टूबर को होगी। परीक्षा में टैलेंटेक्स में कक्षा 5 से 10 तक के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं।
सक्सेस पॉवर सेशन दिसम्बर में
अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा का समापन व रैंकर्स का सम्मान समारोह दिसम्बर के पहले सप्ताह में सक्सेस पॉवर सेशन के रुप में किया जाएगा। पिछले साल कोविड के चलते यह सेशन नहीं हो सका था। ऐसे में गत वर्ष के रैंकर्स को भी इसी वर्ष इस समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। इस परीक्षा के परिणाम के साथ हर स्टूडेंट को अलग से कॉम्पीटिटिव सक्सेस इंडेक्स भी जारी किया जाएगा। टैलेंटेक्स में सन 2022 तक करीब 10 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो चुके हैं।