कांग्रेस नेता ने किया विश्व NGO दिवस पर NGO संचालकों का सम्मान

11

 

देहरादून। गुरुवार को राजधानी देहरादून में कई स्थानों पर विश्व NGO दिवस धूमधाम से मनाया गया।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव पूर्व पार्षद रमेश कुमार मंगू ने भी विश्व एनजीओ दिवस के अवसर पर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कुसुम वर्मा पार्षद वार्ड 78 टर्नर रोड के साथ क्लेमेंट टाउन स्थित एनजीओ “अंतरमन परिवार सोसाइटी” के सदस्यगण, “अपने सपने संस्था” के संस्थापक अरुण कुमार यादव, “जनपग प्रेरणा ट्रस्ट” की संस्थापक सोनिया बेनीवाल एवं “गोद जनसेवा फाउंडेशन” के संस्थापक जितेंद्र लिंगवाल को उनके सामाजिक कार्यों एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने के लिए पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।