देहरादून। विकास नगर के कांग्रेस जनों ने तिलक भवन में एकत्र होकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय शहीद राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की l कांग्रेस
प्रदेश सचिव विकास शर्मा ने स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राजीव गांधी की भारत में सूचना क्रांति के जनक थे और आज जिस डिजिटल इंडिया की बात होती है उस डिजिटल इंडिया की नींव रखने वाला कोई व्यक्ति था तो उसका नाम स्वर्गीय राजीव गांधी है l
कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग ने कहा कि राष्ट्र के शहीद और उनके परिवार राष्ट्र की धरोहर होते हैं l परंतु समय ऐसा आ गया है जब राष्ट्र के शहीदों का बार-बार अपमान करने का प्रयास किया जाता है और उनके परिवारों का भी अपमान करने का प्रयास होता है l उन्होंने कहा कि यह शहीद राजीव गाँधी जी की दूरदर्शिता ही थी कि उन्होंने श्रीलंका में शांति सेना भेजकर वहां चल रहे अलग तमिल राष्ट्र बनाने के आंदोलन के विरुद्ध स्टैंड लिया l यदि श्रीलंका के तमिल विद्रोही वहां पर अपने मकसद में सफल हो जाते तो भारत में भी तमिल राष्ट्र का आंदोलन हो सकता था l उन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए यह स्टैंड लिया l इसी कारण स्वर्गीय शहीद राजीव गांधी को अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़ी।
कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग ने कहा कि राष्ट्र के शहीद और उनके परिवार राष्ट्र की धरोहर होते हैं l परंतु समय ऐसा आ गया है जब राष्ट्र के शहीदों का बार-बार अपमान करने का प्रयास किया जाता है और उनके परिवारों का भी अपमान करने का प्रयास होता है l उन्होंने कहा कि यह शहीद राजीव गाँधी जी की दूरदर्शिता ही थी कि उन्होंने श्रीलंका में शांति सेना भेजकर वहां चल रहे अलग तमिल राष्ट्र बनाने के आंदोलन के विरुद्ध स्टैंड लिया l यदि श्रीलंका के तमिल विद्रोही वहां पर अपने मकसद में सफल हो जाते तो भारत में भी तमिल राष्ट्र का आंदोलन हो सकता था l उन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए यह स्टैंड लिया l इसी कारण स्वर्गीय शहीद राजीव गांधी को अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़ी।
पीसीसी डेलीगेट संजय जैन ने कहा कि आज उसी देश के लिए अपने प्राण देने वाले स्वर्गीय राजीव गांधी के परिवार को अपमानित करने का प्रयास किया जाता है जबकि राष्ट्र के शहीदों के परिवार राष्ट्र की धरोहर होते हैं जिनको संभाल कर रखा जाना राष्ट्र का दायित्व होता है l आज कभी राहुल गांधी कभी प्रियंका गांधी से सुरक्षा छीनी जाती है कभी उनसे उनके निवास स्थान खाली कराए जाते हैं जबकि जो उनके पिता ने देश के लिए किया है उस कारण देश के अंदर जो देश के दुश्मन हैं और देश के बाहर जो देश के शत्रु हैं उनसे आज भी स्वर्गीय राजीव गांधी के परिवार को खतरा कम नहीं हुआ है l उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी के राष्ट्र के लिए किए गए योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा l
स्वर्गीय शहीद राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास शर्मा सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग शहर अध्यक्ष कितेश जयसवाल ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर, हाकम सिंह भुवन पंथ, संजय जैन बीना चौहान नज़मा खान पिंकी रावत इलम चंद मुल्तानी आशीष पुंडीर संदीप भटनागर शम्मी प्रकाश रमेशचंद्र आजाद, हरनाम सिंह सुबोध वर्मा आदि शामिल रहे l