कोरोना का कहर: बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 1109 नये मरीज, 5 की मौत

284

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण दोबारा घातक रूप से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में 1109 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं, आज कोरोना से प्रदेश में आज 5 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 4526 पार पहुंच गई है। जबकि कुल मरीजों की संख्या 104711 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को देहरादून जिले में सबसे अधिक 509 तो हरिद्वार जिले में 308 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

जिलेवार मिले मरीजों का आंकडा
देहरादून 509
हरिद्वार में 308,
नैनीताल में 113,
ऊधम सिंहनगर में 84,
पौड़ी गढवाल में 57,
अल्मोड़ा में 03,
बागेश्वर 00
चंपावत में 05
चमोली में 01,
रुद्रप्रयाग में 10,
टिहरी गढवाल में 19 संक्रमित मिले हैं।

बता दें कि प्रदेश में अब तक 1741 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं। बुधवार को को सक्रिय मरीजों की संख्या 4526 पहुंच गई। प्रदेश में अब तक 96735 मरीज ठीक हो चुके हैं।