क्रिकेट, अर्जुन सिंह व खालिद मलिक की तूफानी पारियों की बदौलत जीता खेड़ा अफगान की टीम ने मैच,

261

खेडा अफगान के ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी में सतगुरु गुरु गोविंद सिंह जयंती उपलक्ष्य पर देर शाम तक अंबेहटा व खेड़ा अफगान टीम के बीच एकदिवसीय मैच खेला गया। जिसमें अंबेहटा के कप्तान दानिश खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन का लक्ष्य विपक्ष खेड़ा टीम के समक्ष रखा। अंबेहटा की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी करते चार चौके व दो गगनचूमी छक्को की बदौलत संजीव शर्मा बलाल खेड़ी 42 निक्की राठौर 14 व दानिश शफीक ने 18 रनों का महत्वपूर्ण योगदान टीम को देकर उच्च स्कोर तक पहुंचाने का काम किया ।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी खेड़ा अफगान की टीम शुरुआती अवरो में अंबेहटा बोलेरो के सामने रन के लिए जूझते नजर आए । लेकिन अर्जून सिंह सलामी बल्लेबाजी ने 40 व खेड़ा अफगान टीम के कप्तान खालिद मलिक ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते 30 रनों से अंतिम दो ओवर में मैच का रुख पलट दिया । ओर तीन विकेटो से खेड़ा अफगान को मैच जीताने में भी मुख्य भूमिका निभाई । बेहतरीन बोलिंग करते अंबेहटा के मुत्तलिब व अर्चित बलाल खेड़ी ने तीन तीन विकेट लिए । मैन आॅफ दा मैच सर्वधिक रन व बोलिंग की बदौलत संजीव शर्मा को दिया गया । अर्शी शफीक व दानिश शफीक को बेहतरीन फील्डिंग करने पर सम्मानित भी किया गया । इस दोरान दीपक राठौर, कोच अर्जुन सिंह, मेहराब खान सौरभ धीमान मुस्तफिज तन्नी भूरिबांस, सुमित कुमार टिडौली, आदि उपस्थित रहे।