देहरादून। बुधवार को धर्मपुर विधानसभा अंतर्गत मोहब्बेवाला में गोद जनसेवा फाउंडेशन के प्रथम स्थापना दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह एवं बतौर विशिष्ठ अतिथि भाजपा नेता वीर सिंह पंवार शामिल हुए। महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा और प्रदेश सचिव रमेश कुमार मंगू, वरिष्ठ भाजपा नेता वीर सिंह पंवार, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शाह, सीताराम नोटियाल और सामाजिक लोगों द्वारा जरूरतमंद बालिकाओं की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद के रूप में चैक प्रदान किये।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने गोद जनसेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष जितेंद्र लिंगवाल एवं समिति के सभी कार्यकर्ताओं को इस देवतुल्य कार्य के लिए सराहना की, एवं हर समय यथा संभव सहयोग का वादा किया, साथ ही गोद लेने वाले सामाजिक लोगों को सम्मानित किया।
इस मौके पर गोद जनसेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष जितेंद्र लिंगवाल, भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी वीर सिंह पंवार, सीताराम नोटियाल, राजेन्द्र शाह, पार्षद रमेश कुमार मंगू, पार्षद राजेश परमार, पार्षद हरिभट्ट, वीरेंद्र सिंह, भगवान सिंह बिष्ट, सुभाष धस्माना, डंबर राई, आशीष भारद्वाज, विकास पाल, योगेश कुमार, विजय पाल, विवेक पाल सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।