देहरादून। समाज कल्याण विभाग देहरादून द्वारा जिले में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन 2 सितंबर से 30 सितंबर तक विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है। यदि आपका समाज कल्याण विभाग से जुड़ा कोई कार्य हो तो आप उन्हें जनपद देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में 2 सितंबर से शुरू हो रहे बहुद्देशीय शिविरों में करा सकते हैं।जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि जिले में 2 से 30 सितम्बर तक बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में पात्र व्यक्ति समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
बताया है कि बहुउद्देशीय शिविर 2 सितम्बर को डोईवाला विकासखंड के ग्रामसभा प्रतीतनगर पंचायत घर में,
3 को पंचायतघर नाथूवाला पेलियों विकासखण्ड सहसपुर में,
9 को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस क्वांसी विकासखंड चकराता में,
14 को आंगनवाड़ी केंद्र गांगरो विकासखण्ड कालसी में,
17 को शिवमंदिर के सामने सेलाकुई विकासखंड सहसपुर में,
20 को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस कथियान में,
25 को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस कोटी कनासर विकासखण्ड चकराता में और 30 सितंबर को मंडी समिति भवन साहिया विकासखंड कालसी में आयोजित होंगे।
जिलाधिकारी आर राजेश ने बहुउद्देशीय शिविर से संबंधित विभागों के अधिकारियों को शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया है।