ज्इवाइनिंग से पहले विधायक देशराज कर्णवाल के समर्थकों ने की रमेश पोखरियाल निशंक के खिलाफ नारेबाजी
देहरादून। बुधवार को कांग्रेस को फिर एक झटका लगा है। हरिद्वार जिले की झबरेड़ा सीट से पूर्व प्रत्याशी एवं टिकट के प्रबल दावेदार रहे राजपाल कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी शामिल हो गए। राजपाल को हरिद्वार सांसद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। कांग्रेस नेता राजपाल ने पार्टी में शामिल करने पर हाईकमान का आभार जताया।
वहीं राज्यपाल के भाजपा ज्वाइन करने से पहले भाजपा में भी जबरदस्त बगावत शुरू हो गई। राजपाल के भाजपा में शामिल होने की भनक लगते ही बड़ी संख्या में देहरादून पहुंचे क्षेत्रीय विधायक देशराज कर्णवाल के समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्णवाल के समर्थकों ने रमेश पोखरियाल निशंक होश में आओ के नारे लगाने के साथ राजपाल की भाजपा में जॉइनिंग का विरोध किया। परंतु उनके विरोध के बावजूद राज्यपाल को भारतीय जनता पार्टी में शामिल कर लिया गया।