डांडा खुदानेवाला में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु जन सम्पर्क कर सहयोग निधि एकत्रित की

262

श्री राम मंदिर निर्माण हेतु घर घर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए सहयोग निधि एकत्रित की

देहरादून। रविवार को डांडा लखौंड एवं डांडा खुदानेवाला में वरिष्ठ भाजपा नेता अनुज कौशल,भाजपा तपोवन मंडल मंत्री मनोज कुकरेती,क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि अवनीश कोठारी जोन्टी के नेतृत्व में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मन्दिर निर्माण हेतू स्वेच्छिक समर्पण अभियान के अन्तर्गत समर्पण निधि टोली बना कर जन सम्पर्क करते हुए एकत्रित की।
इस अवसर पर अनुज कौशल ने कहा कि मंदिर निर्मान से सभी क्षेत्र वासियो में अपार उत्साह है और लोग बढचढ कर सहयोग कर रहे हैं।