देहरादून। प्रदेश में हो रही बारिश कई स्थानों पर कहर बनकर बरस रही है। कही मकान गिर रहे हैं तो बड़ी संख्या में सड़के भी बह गई है। इसके साथ ही भारी बारिश के चलते नदी नाले भी उफान पर हैं जो खतरनाक साबित हो रहे हैं। इस बीच देहरादून के मालदेवता क्षेत्र से एक डराने वाला वीडियो सामने आया है।
जहां थार गाड़ी नदी के तेज बहाव में डूब गई। गनीमत यह रही कि समय रहते गाड़ी में सवार युवक बाहर निकल गए, वरना यह लापरवाही जानलेवा हादसा भी बन सकती थी। इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। नदी का रौद्र रूप और नदी में डूबी कार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।
बताया जा रहा है कि इसमें कुछ युवकों की लापरवाही भी सामने आई है, जो कि पिकनिक मनाने सौंग नदी के किनारे गए हुए थे। पानी का बहाव बढ़ने के बाद युवकों ने मस्ती में अपनी थार गाड़ी नदी में उतार दी,जिसका नतीजा इतना भयंकर निकला कि नदी ने रौद्र रूप दिखाते हुए पूरी गाड़ी को अपने साथ बहा ले गई।
बताया जा रहा है कि कुछ युवक पिकनिक मनाने के इरादे से मालदेवता पहुंचे थे। लेकिन पिकनिक मस्ती में कब बदली और मस्ती मूर्खता में, उन्हें खुद भी अंदाज़ा नहीं रहा। शराब के नशे में चूर युवकों ने स्टंटबाजी के चक्कर में थार गाड़ी को सॉन्ग नदी में उतार दिया, जहां तेज बहाव ने गाड़ी को जकड़ लिया और वह देखते ही देखते बहती चली गई।
अब इस पूरी घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक नदी के बीच से निकलता हुआ भी नजर आ रहा है। साथ ही नदी के रौद्र रूप के बीच थार गाड़ी भी नजर आ रही है। सौंग नदी का रोद्र रूप साफ नजर आ रहा है। देहरादून में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदियों और गाढ गदेरे उफान पर है। ऐसी स्थितियों में लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील जारी की गई है।