दिल्ली बार्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को बताया लॉलीपॉप

300

बोले किसान भाजपा समर्थक लोगों को ही मिल रहा है पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में आर्थिक राशि ट्रांसफर की तो वहीं विभिन्न राज्यों के किसानों से संवाद भी किया। पीएम मोदी का संबोधन नोएडा बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों ने भी सुना। चिल्ला बॉर्डर पर स्पीकर के माध्यम से किसानों ने प्रधानमंत्री का भाषण सुना। भाषण के बाद किसानों ने पीएम की बातों को लॉलीपॉप बताया। साथ ही किसानों ने कहा कि किसान सम्मान राशि सिर्फ बीजेपी समर्थक किसानों को ही मिल रही है। किसानों ने कहा कि पीएम के संबोधन में कही गई हर बात झूठी है वे प्रधानमंत्री की बातों से सहमत नहीं हैं।

किसानों ने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन की बातें और जमीनी हकीकत में बड़ा फर्क है। किसानों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमला किया लेकिन वे खुद किसानों की बातें नहीं सुन रहे है और हम धरने पर बैठे हुए है।