दुःखद: गुजरात के कोविड सेंंटर में आग लगने से 12 कोरोना मरीजों की मौत

367

नई दिल्ली। गुजरात के भरूच पटेल वेलफेयर अस्पताल के कोविड सेंटर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटे आईसीयू वार्ड तक पहुंच गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। आग लगने की घटना देर रात 12 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद अस्पताल में मौजूद मरीजों को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के पटेल वेलफेयर अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया है।

आग इतनी तेज थी की मरीजों को बाहर निकले के लिए बहुत कम समय मिला। जब तक मरीजों को बाहर निकाला जाता, बड़ी संख्या में मरीज आग की लपटों में घिर चुके थे। वहीं कोविड केयर सेंटर में आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचना शुरू हो गईं। तमाम पु​लिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हॉस्पिटल में फंसे लोगों को बचाने का कार्य शुरू कर दिया गया।