दून इंटरनेशनल स्कूल बना अन्तर्विद्यालयीय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता का विजेता

26

देहरादून। दून गर्ल्स स्कूल के प्रांगण में द्वितीय अन्तर्विद्यालयीय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के 22 प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी वाक-कला और तर्कशक्ति का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित की गई थी: ग्रुप ए में कक्षा सात और आठ के छात्रों के लिए, और ग्रुप बी में कक्षा नौ और दस के छात्रों के लिए। निर्णायकों में सुजाता पॉल, विजय लक्ष्मी जुगरान, श्रीमती मोनिका शर्मा और पारस गुप्ता शामिल थीं, जिन्होंने प्रतिभागियों की वाक-कुशलता की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।

प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

ग्रुप ए:
सर्वश्रेष्ठ वक्ता (पक्ष में): सेंट जोसेफ्स एकेडमी की नव्या जोशी और डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रकृति चौहान
-सर्वश्रेष्ठ वक्ता (विपक्ष में): दून इंटरनेशनल स्कूल की सुद्धिती

ग्रुप बी:
-सर्वश्रेष्ठ वक्ता (पक्ष में): डीएवी पब्लिक स्कूल की समृद्धि कुकरती
-सर्वश्रेष्ठ वक्ता (विपक्ष में): दून इंटरनेशनल स्कूल की शिवांशी

ओवरऑल स्कूल टैली:
दून इंटरनेशनल स्कूल, सिटी कैंपस, 303 अंकों के साथ इस प्रतियोगिता का विजेता रहा। इनके प्रतिभागी विस्मया, शिवांशी, इवा पाण्डे और सुद्धयति ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। दून गर्ल्स स्कूल 283 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहा, जबकि डीएवी पब्लिक स्कूल ने 281.5 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।