देहरादूनः डीआईजी ने दिया स्पा संचालिका के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही का आदेश

127

देहरादून। डीआईजी/एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने राजधानी पुलिस को सभी थाना क्षेत्र में खुले हुए स्पा सेंटरों द्वारा स्पा सेन्टर की आड़ में चलाए जा रहे अनैतिक देह व्यापार, अनियमितताओं, सत्यापन कार्यवाही में ढिलाई, मनमानी पर लगाम लगाने को उक्त स्पा सेंटरों पर प्रभावी कार्यवाही करने के आदेश जारी किये हुए है। जिसमें राजधानी के अलग अलग थाना क्षेत्र द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में स्थित सभी स्पा सेंटरों में कार्यवाही की जा रही है। एक दम्पति द्वारा उनके काम्प्लेक्स में संचालित हो रहे स्पा सेन्टर संचालिका द्वारा संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने व दम्पति को धमकाने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उक्त स्पा संचालिका के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिये है।

जानकारी के मुताबिक़ नितिन करनवाल निवासी जीएमएस रोड थाना पटेल नगर द्वारा पुलिस कप्तान देहरादून दलीप सिंह कुंवर से मुलाकात करते हुए शिकायत दर्ज करवाई कि उनके द्वारा उनके टावर में एक महिला को एक दुकान किराए पर दी गई थी, जिसके द्वारा वहां एक्वा स्पा नाम से एक स्पा सेंटर संचालित किया जा रहा था।

उन दोनों को उक्त स्पा सेंटर में संचालिका द्वारा संदिग्ध गतिविधियों संचालित किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई जिसपर उनके द्वारा जब इस विषय मे स्पा संचालिका से बात की तो उसके द्वारा उनसे गाली गलौच की गई व उन्हें धमकी दी गयी। उसके द्वारा उन दोनों को लगातार परेशान किया जा रहा है। दम्पति की शिकायत पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कोतवाली पटेलनगर प्रभारी को उक्त स्पा संचालिका के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के आदेश दिये है।