नए जोश और नई उम्मीदों के साथ नए साल की शुरुआत, राजधानी में जश्न का दौर शुरू

373

अस्तित्व टाइम्स

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने घंटाघर पर काटा केक, साथी पुलिसकर्मियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

देहरादून। राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में नए साल के जश्न का दौर शुरू हो गया है. राजधानी में रात 12 के बाद आतिशबाजी शुरू हो गई है. लोग अपने घरो के सामने निकलकर नए साल का स्वागत कर रहे है. इसके अलावा सोशल मिडिया में भी बधाई और शुभकामनाओ का सिलसिला शुरू हो गया है।

राजधानी देहरादून के घंटाघर पर भी एसपी सिटी श्वेता चौबे एवं सीओ सिटी ने केक काटकर साथी पुलिसकर्मियों को नव वर्ष की बधाई दी। पूरे शहर में पुलिस मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रही है शहर में कई स्थानों पर पुलिस द्वरा चेकिंग भी की जा रही है।

एक दूसरे को फ़ोन कर भी नए साल की बधाई दे रहे है. सभी लोग अपने-अपने तरीकों से साल 2020 को विदा कर रहे हैं और आने वाले साल 2021 की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. दुनियाभर के लिए 2020 काफी चुनौतीपूर्ण रहा. अब साल 2021 को आशा भरी नजरों से देखा जा रहा है।