अस्तित्व टाइम्स
देहरादून। नगर निगम देहरादून के वार्ड नंबर 06 दून विहार के निवर्तमान पार्षद संजय नौटियाल पर गंभीर आरोप लगे हैं। अंशल ग्रीन सोसायटी दून विहार के सचिव प्रवीण भारद्वाज ने राज्यपाल और राज्य निर्वाचन आयोग को पार्षद संजय नौटियाल एवं उसके पूरे परिवार पर भविष्य में चुनाव में रोक लगाने के लिए शिकायत की थी जिस राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सख्त रूप अपनाते हुए इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रमुख सचिव को कार्यवाही करने के लिए कहा गया है।
आरोप है कि पार्षद संजय नौटियाल का घर व दुकान नगर निगम की भूमि पर क़ब्ज़ा करके बनाए गए हैं जिसके पूरे प्रमाण उपलब्ध होने के बाद भी पार्षद संजय नौटियाल ने झूठा शपथ पत्र चुनाव आयोग को देकर चुनाव लड़ा था। प्रवीण भारद्वाज ने ये आरोप लगाया कि जिन विभागों ने फ़र्जी आदेय प्रमाण पत्र दिया था उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। प्रवीण भारद्वाज ने यह भी आरोप लगाया कि संजय नौटियाल फ़र्जी पेपर बनाने का मास्टरमाइंड है। 2017 में संजय नौटियाल ने बीए की जाली मार्कशीट बना कर एलएलबी में डीएवी कॉलेज में एडमिशन लिया था। डीएवी कॉलेज में जांच में फ़र्जी मार्कशीट पकड़े जाने पर डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
ताज़ा खबरों के लिए astitvatimes.com पर क्लिक करें