न्यूजीलैंड को हरा 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया बना नया विश्व चैंपियन

305

जेएस सचान

दुबई में खेले जा रहे T20 क्रिकेट के विश्व चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया विश्व विजेता बना है ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 173 रन का लक्ष्य दिया था जिसे आस्ट्रेलिया ने मात्र 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्स ने 50 गेंदों में 77 रन बनाए। साथ ही ओपनर वॉर्नर ने 38 गेंदों में 53 रन व मैक्सवेल ने 18 गेंदो मे 28 रन बनाए। जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान 7 गेंदों पर 5 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया ने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को भी बच्चों का खेल सिद्ध कर दिया और देखते ही देखते 7 गेंद शेष रहते हुए ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया।