देहरादून। उत्तराखंड में सितम्बर माह में लगातार भूकम्प के झटके महसूस किए जा रहे हैं। आज मंगलवार को एक बार फिर भूकंप के झटके से धरती डोली है। प्रदेश में 10 दिन के भीतर पांचवी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आज आए झटके पिथौरागढ़ में महसूस किये गये है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये झटके पिथौरागढ़ के नेपाल से सटे बार्डर पर महसूस किये गये हैं। यह भूकंप तीन बजकर 40 मिनट पर आया। जिससे लोगों में एक बार फिर डर का माहौल पैदा हो गया।रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का 3.1 मापी गई है।