अस्तित्व टाइम्स
देहरादून। कांग्रेस सेवादल की प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीमती हेमा पुरोहित ने कांग्रेस पार्टी से मेयर पद के लिए दावेदारी प्रस्तुत की है। उन्होंने अपना आवेदन प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा को सौंपते हुए उनके नाम पर गंभीरता से विचार करने की अपील की है। हेमा पुरोहित कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं वह रायपुर क्षेत्र की चकतुनवाला सीट से जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी है। पुरोहित परिवार का मियांवाला, बालवाला, नकरौंदा, माजरी माफी, नत्थनपुर, चकतुनवाला, रायपुर, जोगीवाला, गुल्लरघाटी आदि क्षेत्रों में अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है। यही वह क्षेत्र है जहां की वजह से पिछले निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल को हार का मुंह देखना पड़ा था। पहाड़ी बहुल क्षेत्र होने के कारण निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा को इन क्षेत्रों में लगभग एक तरफा बढ़त मिली थी। जिसने गामा की जीत को आसान बना दिया था।
अस्तित्व टाइम्स
राजधानी देहरादून के कांवली रोड़ क्षेत्र की बेटी हेमा पुरोहित पिछले 25 वर्षों से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय है उनके पति प्रवीण पुरोहित भी कांग्रेस के बड़े नेता होने के साथ ही एक बड़े समाजसेवी भी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं प्रीतम सिंह समेत प्रदेश में पार्टी के कद्दावर नेताओं से उनकी निकटता भी जगजाहिर है।
हेमा पुरोहित ने “अस्तित्व टाइम्स” संवाददाता से बात करते हुए बताया कि उन्होंने पार्टी से मेयर पद के लिए दावेदारी पेश की है। उन्होंने बताया कि वह एवं उनका परिवार लंबे समय से राजनीति और समाजसेवा में जुड़ा है यदि पार्टी नेतृत्व उनके ऊपर भरोसा जताता है तो वह चुनाव लड़ने के साथ जीत हासिल कर मेयर की सीट जीतकर पार्टी का मान बढ़ाने के साथ ही पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगी।