देहरादून। उत्तराखंड पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद शासन ने आज एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस विभाग में 33 सीओ (सर्किल ऑफिसर) का ट्रांसफर किया गया है। साथ ही पुलिस विभाग में सीधी भर्ती के तहत नियुक्त हुए 17 पुलिस अधीक्षकों को व्यवहारिक प्रशिक्षण समाप्त होने के उपरांत नई जनपदों की जिम्मेदारी दी गई है।
सीओ अंकित भंडारी को बागेश्वर भेजा गया है।
नीरज सेमवाल को देहरादून,
सुमित पांडे को पिथौरागढ़,
नितिन लोहानी नैनीताल,
अभिनव चौधरी को चंपावत,
परवेज अली को उधम सिंह नगर,
विभा दीक्षित को नैनीताल,
अस्मिता ममगाई को टिहरी गढ़वाल,
रीना को हरिद्वार,
ओशिन जोशी का अल्मोड़ा,
हर्षवर्धनी सुमन को रुद्रप्रयाग,
विभव सैनी को पौड़ी गढ़वाल,
नताशा सिंह को चमोली,
विवेक सिंह कुटियाल को एसटीएफ देहरादून,
प्रशांत कुमार को उत्तरकाशी,
निहारिका सेमवाल को हरिद्वार,
स्वप्निल मुयाल को पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा देहरादून तैनाती दी गई है।