प्रदेश में आधा दर्जन IAS अधिकारियों के तबादले, अनामिका बनी संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून

74

देहरादून। सरकार ने तीन प्रतीक्षारत समेत आधा दर्जन IAS अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। सभी आईएएस अधिकारियों के विभिन्न स्थानों पर सयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात किया गया है।

तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा के निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख कॉलम-3 में अंकित उनकी वर्तमान तैनाती के पदभार /विभाग से अवमुक्त करते हुए, कॉलम-4 में उल्लिखित पदभार/विभाग के सापेक्ष तैनात किया जाता है।