देहरादून। प्रेम प्रसंग के चलते मुख्य आरक्षी नरेश चंद ने अपनी प्रेमिका के कमरे में छत के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मुख्य आरक्षी नरेश देहरादून साइबर थाने में तैनात था। जबकि उसकी प्रेमिका रुड़की में तैनात है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक नरेश चंद राजधानी देहरादून के प्रेमनगर का रहने वाला था। वर्तमान में उसकी तैनाती साइबर थाना देहरादून में मुख्य आरक्षी पद पर थी। नरेश का प्रेम प्रसंग रुड़की में तैनात महिला आरक्षी से चल रहा था।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व उसकी प्रेमिका महिला आरक्षी की सगाई उसके परिजनों ने कहीं और तय कर दी थी।जिसके बाद से वह काफी परेशान चल रहा था। नरेश प्रेमिका से शादी न करने का दबाव बना रहा था। नरेश थाने में बिना सूचना दिए लापता हो गया।और उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। सम्बन्धित थाने के अधिकारियों ने उसके परिजनों से सम्पर्क साधा परन्तु उसका कुछ पता नही चल सका। जिसके बाद नरेश की लोकेशन निकाली गई तो उसकी लास्ट लोकेशन लोकेशन रुड़की के बीएसएम तिराहे पर मिली। पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल को खंगालना शुरू किया तो सीडीआर में महिला कॉन्स्टेबल से बातचीत होना निकल कर सामने आया। पुलिस ने महिला कॉन्स्टेबल से पूछताछ की तो दोनो के बीच में प्रेम सम्बन्धों का मामला लंबे समय से चल रहा बताया गया।
लोकेशन के आधार पर गंगनहर कोतवाली पुलिस रविवार की शाम को बीएसएम तिराहे पर पहुंची और महिला सिपाही के कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो वह अंदर से बंद मिला। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो नरेश का शव कमरे की छत के कुंडे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात एसके सिंह और सीओ पल्लवी त्यागी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि नरेश चंद महिला सिपाही से कई बार रुड़की में उसके किराए के कमरे पर मिलने आता जाता रहता था। उसके पास भी कमरे की एक चाबी रहती थी।
घटना के विषय में जानकारी देते हुए एसपी देहात एस.के.सिंह ने बताया कि नरेश शादीशुदा था। उसका महिला आरक्षी से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला सिपाही कुछ दिनों से छुट्टी पर चल रही थी। अभी तक की जांच में सामने आया है कि उसने प्रेमिका की शादी से क्षुब्ध होकर आत्महत्या की है। मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है।