भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय के भाई की पत्नी नाजिया कोच्चि से गिरफ्तार

246

देहरादून। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय की पत्नी नाजिया को कोच्चि एयरपोर्ट पर विस्तार किया गया है। टिहरी सीट से भाजपा के विधायक किशोर उपाध्याय की बहू को देहरादून में धोखाधड़ी के एक मामले में नामजद होने के चलते कोच्चि में अरेस्ट कर लिया गया है। विधायक किशोर उपाध्याय की बहू नाजिया के खिलाफ एलओसी जारी था इसे लुक आउट सर्कुलर भी कहते हैं।

एयरपोर्ट पर इसकी सूचना पहले सही चप्पा रहती है एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि कोच्चि एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी एजेंसीज ने लुक आउट सर्कुलर के आधार पर इन्हें रोक लिया है और इनके विरुद्ध राजपुर थाने में दर्ज मुकदमे के बाबत इन्हें लेने के लिए पुलिस टीमें राजपुर थाने से रवाना की जा रही हैं।