देहरादून। यदि आप दूसरे प्रदेश से उत्तराखंड के मसूरी वीकेंड पर आना चाहते है तो आपके पास किसी होटल या धर्मशाला की एडवांस बुकिंग होना जरूरी होगा। उसके बिना प्रशासन द्वारा आप को मसूरी में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
जिलाधिकारी आर राजेश कुमार के नए आदेशों के क्रम में मसूरी में उपलब्ध होटल, गेस्ट हाउस में एक साथ 15 लोग ही रूक सकते हैं। ऐसे में इससे अधिक लोगों को प्रशासन द्वारा मसूरी में प्रवेश नही दिया जायेगा। इसके साथ ही rt-pcr रिपोर्ट व स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी होगा। यदि आप बिना रजिस्ट्रेशन एवं बिना rt-pcr रिपोर्ट मसूरी जाना चाहते हैं तो आपको मसूरी में प्रवेश नहीं मिलेगा।