मुख्य्मंत्री की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने खुद को गोली से उड़ाया, मौत

152

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत ने बैरक में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।


पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। प्रमोद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सिक्योरिटी में तैनात था। घटना को जांच पड़ताल जारी, मौत का कारण फिलहाल अभी स्पष्ट नही। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मौत का कारण मृतक को अपने परिवार में धार्मिक कार्य के लिए घर जाने के लिए छुट्टी नहीं मिल रही थी। पौड़ी में परिवार में भागवत होने पर लगातार प्रमोद उच्चाधिकारियों से छुट्टी की मांग कर रहा था।
प्रमोद सीएम आवास से लगे राजभवन के बीच बने बैरक में रहता था।