मोबाइल शॉप से लाखों के iphone चुराने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
53

देहरादून। राजधानी देहरादून पुलिस ने राजपुर रोड स्थित राज प्लाजा की एक दुकान से पांच लाख रुपए मूल्य के आठ मोबाइल चुराने वाले युवक को मोबाइलों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

जानकारी के मुताबिक फरद सिद्दकी पुत्र मौ0 अरशद सिद्दकी निवासी लोवर अधोईवाला निकट वाटर टैंक रायपुर रोड, डालनवाला देहरादून ने थाना कोतवाली नगर में तहरीर देते हुए बताया था कि उनकी राज प्लाजा स्थित मोबाइल दुकान का ताला तोडकर अज्ञात चोर द्वारा दुकान में रखे आईफोन, चार्जर आदि चोरी कर लिये गये हैं। सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर तत्काल मु0अ0सं0 425/23 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया।

घटना के खुलासे के लिए थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर RGM प्लाजा चकराता रोड से घटना को अंजाम देने वाले चोर विशाल थापा को चोरी के कुल 08 आईफोन, चार्जर आदि के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी सं0 UK07FC2055 भी बरामद की गयी।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
विशाल थापा पुत्र रमेश थापा हाल निवासी किरायेदार अशोक गुरुंग गुच्चुपानी फ्लैट, ओरियाना के पास थाना गढी कैन्ट, देहरादून मूल पता ग्राम बिरनाड, थाना त्यूनी, जिला देहरादून, उम्र 20 वर्ष।

बरामदगी
01- 08 आईफोन (कीमत पांच लाख रुपये)
02- घटना में प्रयुक्त स्कूटी सं0 UK 07 FC 2055

पुलिस टीम
01- व0उ0नि0 प्रदीप रावत कोतवाली नगर
02- उ0नि0 आशीष रावत, चौकी प्रभारी धारा
03- उ0नि0 विजय प्रताप
04- का0 धीरेन्द्र
05- का0 आशीष शर्मा, ( SOG )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here