यूपी पुलिस में दारोगा के 4543 पदों पर भर्ती, 11 सितंबर तक करें आवेदन 

49

 

उत्तर प्रदेश पुलिस नौकरी पाने का शानदार मौका आया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड की तरफ से सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट UPPRPB.gov.in पर जाना होगा।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से दारोगा के पदों पर भर्तियां निकली हैं. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट UPPRPB.gov.in पर जाना होगा.

यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट UPPRPB.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।

वैकेंसी डिटेल्स
UPPRPB के अध्यक्ष/डीजी एसबी शिरडकर के अनुसार, इन पदों में कई कैटेगरी शामिल हैं. इनमें आरक्षी नागरिक पुलिस के 4,242 पद,
प्लाटून कमांडर पीएसी के 135 पद,
प्लाटून कमांडर विशेष सुरक्षा बल के 60 पद
और महिला पीएसी वाहिनियों (लखनऊ, बदायूं, गोरखपुर) के लिए 106 महिला प्लाटून कमांडर पद शामिल हैं. UP पुलिस की यह भर्ती लंबे समय से लंबित थी और कोरोना काल तथा कई वर्षों से दारोगा भर्ती न निकलने के कारण युवा अभ्यर्थी इसका इंतजार कर रहे थे।

अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना होगा. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट UPPRPB.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर “UP Police SI Recruitment 2025” से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

नया पेज खुलने पर “New Registration” विकल्प चुनें और आवश्यक विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें.
आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
पूरी जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।

इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 9,300 रुपये से 34,800 रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा. इसके अलावा, सरकारी सेवा में मिलने वाले विभिन्न भत्तों का भी लाभ दिया जाएगा. युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. लंबे समय के बाद इतनी बड़ी संख्या में दारोगा पदों पर भर्ती हो रही है।