देहरादून। राजधानी देहरादून में पुलिस एवं खुफिया एजेंसियों ने अवैध रूप से रह रहे 5 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को एक गोपनीय सूचना मिलने पर हुई है। कप्तान साहब को गोपनीय सूचना मिली थी कि क्लेमन्टाउन क्षेत्र में कुछ बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं। इस सूचना पर कप्तान साहब ने SOG, LIU, क्लेमेनटाउन तथा Intelligence Bureau की संयुक्त टीम बनाई, जिसने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 05 बांग्लादेशी नागरिकों (04 पुरुष, 01 महिला), 04 बच्चों और 01 भारतीय महिला व 01 नाबालिग को मौके से पकड़ा।
फर्जी आधार कार्ड और बांग्लादेशी ID बरामद
जांच के दौरान 02 फर्जी भारतीय आधार कार्ड और 02 बांग्लादेशी ID कार्ड बरामद किए गए। साथ ही 04 मोबाइल फोन और एक फर्जी निवास प्रमाण पत्र भी मिला। पूछताछ में सभी बांग्लादेशी नागरिक वैध दस्तावेज (Passport/Visa) प्रस्तुत नहीं कर सके।
सभी आरोपियों को भारत में अवैध रूप से प्रवेश और निवास करने के जुर्म में और भारतीय महिला पूजा रानी को षड्यंत्र के तहत सहायता करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। बच्चों को पुलिस संरक्षण में रखा गया है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
क्लेमेनटाउन थाना में आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 338, 336(3), 340(2), 318(4), 61(2) और पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 3/12/14 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की जानकारी
निर्मल राय, 35 वर्ष
श्याम राय, 33 वर्ष
लिपि राय, 27 वर्ष
कृष्ण @ संतोष, 28 वर्ष
मुनीर चन्द्र राय, 30 वर्ष
पूजा रानी, 28 वर्ष (भारतीय नागरिक)
वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी
नूर इस्लाम अशोक नगर दिल्ली
मोहम्मद आलम मोतिहारी बिहार
बरामदगी
2 बांग्लादेशी ID कार्ड
2 फर्जी भारतीय आधार कार्ड
4 मोबाईल फोन
1 Fake Permanent Residence Certificate
संयुक्त पुलिस टीम
उप निरीक्षक संदीप कुमार लोहान (थानाध्यक्ष)
उप निरीक्षक विनीता बेलवाल
उप निरीक्षक विजय
कांस्टेबल रणवीर, सागर
SOG Team
निरीक्षक मुकेश त्यागी (प्रभारी SOG)
उप निरीक्षक कुंदन राम, विनोद राणा
कांस्टेबल आशीष, ललित, पंकज
LIU Team
निरीक्षक लक्ष्मण सिंह नेगी
निरीक्षक अर्जुन सिंह जग्गी
उप निरीक्षक अरविंद कुमार, रोशन पंत
हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार
कांस्टेबल संदीप नेगी