एसएसपी अजय सिंह मौके पर पहुंचे:पुलिस-NDRF-SDRF तथा फायर ब्रिगेड राहत-बचाव में जुट गई है, क्लोरिन गैस सिलेंडर रखे जाने की जांच शुरू
देहरादून। राजधानी देहरादून में प्रेमनगर के पास झाझरा में क्लोरीन गैस रिसने से खलबली मची हुई है। एसएसपी अजय सिंह की अगुवाई में पुलिस-NDRF-SDRF के साथ ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर राहत-बचाव कार्यों में जुट गई.पुलिस ने क्लोरीन गैस सिलेंडर रखे जाने की जांच शुरू कर दी।
क्लोरीन गैस रिसने की शिकायत तड़के थाना प्रेम नगर को मिली.बताया गया कि झाझरा क्षेत्र में स्थित एक प्लॉट में रखें गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा है। थाने से पुलिस बल तथा पुलिस स्टेशन देहरादून से फायर कर्मियों की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची.NDRF तथा SDRF को भी बुला लिया गया।
एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए.उनकी अगुवाई में फिर बचाव अभियान चला.घबराए और दहशत में आए Plant के आसपास के लोगों को घरों से निकाल के दूर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया.बचाव कर्मी गैस से बचाव के जरूरी उपकरणों के साथ अभियान में जुटे हैं।
जिस Plant में क्लोरीन गैस सिलेंडर रखे गए थे, वह खाली है.SSP ने कहा कि खाली प्लॉट में गैस सिलेंडर रखे जाने के कारणों की जांच की जाएगी.ये प्लांट किस का है और कब से बंद है, इसकी भी जानकारी ली जा रही है.गैस की घातकता का भी अंदाज लिया जा रहा है।