देहरादून। राजधानी देहरादून में बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े डकैती डालकर पुलिस को चुनौती दे डाली है। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक़ नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फव्वारा चौक के पास चार अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक विनोद कुमार अग्रवाल के घर में बदमाश घुसे थे और करीब 15 मिनट के भीतर ज्वेलरी व कैश लेकर फरार हो गए बदमाशों के पास असलहा, धारदार हथियार भी बताए जा रहे हैं मौके पर पुलिस के बड़े अफसर पहुंच चुके हैं और जांच शुरू कर दी गई है।