लाडपुर चौक पर शाम होते ही लग रहा भयंकर जाम, थम जाती है पूरे क्षेत्र की रफ्तार

11

 

विकासखंड कार्यालय के बाहर सड़क पर लग रही अवैध मंडी बड़ी वजह, स्थानीय लोग परेशान

राजधानी। राजधानी देहरादून में लाडपुर चौक का जाम अब पूरे क्षेत्र की सबसे गंभीर यातायात समस्याओं में शामिल होता जा रहा है। शाम होते ही इस इलाके में वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे स्थानीय निवासियों के साथ राहगीरों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थिति यह है कि कई बार चौक पर एक-एक किलोमीटर तक वाहनों की लाइनें लग जाती हैं और यातायात पूरी तरह से थम जाता है।

अवैध मंडी से बढ़ रहा दबाव
स्थानीय लोगों का कहना है कि चौक के पास लग रही अवैध फल- सब्जी मंडी जाम का सबसे बड़ा कारण है। सड़क के किनारे लगी दुकानों और ठेलों के कारण सड़क काफी संकरी हो जाती है। फलत: वाहन धीमी रफ्तार से आगे बढ़ते हैं और थोड़ी भी भीड़ बढ़ते ही लंबा जाम बन जाता है।

एक दुकानदार बताते हैं कि शाम के समय अवैध मंडी में खरीदारी करने आने वालों के वाहन सड़क किनारे ही खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित होता है।

राहगीरों की मुश्किलें बढ़ीं

जाम के कारण स्थानीय निवासियों की रोजमर्रा की जिंदगी मुश्किल हो गई है। रास्ते में फंसे यात्रियों को न केवल समय की बर्बादी झेलनी पड़ती है, बल्कि कई बार एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएँ भी जाम में फंस जाती हैं।

अक्सर होते हैं हादसे
यहाँ भीड़भाड़ और अव्यवस्थित यातायात के चलते आए दिन छोटे-बड़े एक्सीडेंट भी होते रहते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, शाम के समय चौक पर ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी कम रहती है, जिससे स्थिति और बिगड़ जाती है।

प्रशासन से कार्रवाई की मांग
क्षेत्रीय पार्षद दिनेश केमवाल ने नगर निगम और यातायात विभाग से अवैध मंडी हटाने, सड़क चौड़ी कराने और नियमित ट्रैफिक पुलिस तैनाती की माँग की है। केमवाल का कहना है कि जब तक अवैध मंडी नहीं हटेगी और पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त नहीं होगी, तब तक लाडपुर चौक पर जाम की समस्या से राहत मिलना मुश्किल है।