astitvatimes.com
एक पार्षद की प्रमुख भूमिका अपने वार्ड और उसमें रहने वाले लोगों का प्रतिनिधित्व करना है: जखमोला
देहरादून। मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन देहरादून में वार्ड 45 गांधी ग्राम से पार्षद प्रत्याशी के लिए ऊषा जखमोला ने वार्ड के प्रमुख साथियों के साथ पहुंच कर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी को अपना आवेदन पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव में अपनी जीत का आधार बताया
जिनमें गांधी -नेहरु विचार धारा के प्रबल समर्थक।
मेरे और मेरे परिवार की उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका रही।
सामाजिक संस्था मातृ सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से हम वार्ड 45 एवं शहर के अन्य वार्डों में गरीब एवं जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करते हैं।
पर्यावरण के संवर्धन के लिए हमारे द्वारा समय-समय पर वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन होता है।
युवाओं में नशे के प्रति बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए हम समय-समय पर गोष्ठियों एवं साइकिल रैली के माध्यम से जन जागरण कार्यक्रम चलाते हैं।
गरीब एवं जरूरतमंद स्कूली बच्चों को पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराना भी हमारी प्राथमिकता रहता है।