देहरादून। सहस्त्रधारा रोड़ डांडा निवासी वरिष्ठ समाजसेवी संदीप शर्मा की पहल पर क्षेत्र में कई स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी एसपी सिंह रहे।
देखें पौधारोपण की वीडियो
अभिलाष शर्मा मार्केट में पौधारोपण के बाद एसपी सिंह ने सभी से अधिक से अधिक पौधारोपण का आहवान किया। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से ही पर्यावरण संरक्षण संभव हो सकता है। इस दौरान प्रवेश सेमवाल, अभिलाष शर्मा, तनुज शर्मा, अवनीश कोठारी जोंटी, संदीप शर्मा, विशाल उनियाल, वीर सिंह ठाकुर, अभय कुकरेती, सुरेश धीमान, हिमांशु नेगी, विक्रम खत्री, स्वतंत्र फरासी, अजय उनियाल, देवेश उनियाल, प्रशांत डबराल, सुमित नेगी, सौरभ उनियाल, अनुराग मित्तल, दीपक मखलोगा, कमल किशोर पतं आदि उपस्थित रहे।