सहारनपुर: डाक्टर अंजुम बने सांसद प्रतिनिधि, इमरान मसूद ने सौंपा नियुक्ति पत्र

32

सहारनपुर। सहरनपुर जिले में गाड़ा समाज के कद्दावर नेता डाक्टर रागिब अंजुम को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने पार्टी नेता डॉक्टर रागिब अंजुम को बड़ी जिम्मेदारी देकर गाड़ा समाज का मान बढ़ाया है। उन्होंने डॉक्टर रागिब अंजुम को अपना प्रतिनिधि और राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया है।

गौरतलब है कि रागिब अंजुम लंबे समय से क़ाज़ी परिवार के दाहिने हाथ माने जाते हैं और ज़िले की राजनीति में अपना ख़ासा मुक़ाम रखते हैं, गाड़ा बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले रागिब अंजुम अपनी बिरादरी में भी अच्छा रसूख रखते हैं, रागिब अंजुम की इस नियुक्ति से उनके चाहने वालों में ख़ुशी का माहौल है।