देहरादून। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के विद्यार्थी नेशनल व इंटरनेशनल ओलंपियाड्स में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में एलन कॅरियर देहरादून की रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट सौम्या गोयल का चयन इंटरनेशनल लिंग्विस्टिक ओलंपियाड के लिए हुआ है। जिसमें वह भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सौम्या से मुलाकात कर भारतीय टीम में चयनित होने पर अभिनंदन किया और फाइनल एग्जाम के लिए शुभकामनाएं दी। धामी ने कहा कि उत्तराखंड की बेटियां किसी से कम नहीं हैं और ऐसी प्रतिभाओं से ही हमारा राज्य प्रगति पथ पर अग्रसर है।
एलन देहरादून के सेंटर हैड गिरीश गौड़ ने बताया कि इंटरनेशनल लिंग्विस्टिक ओलंपियाड मुख्यतया लॉजिकल रीजनिंग एवं मैथ्स पर आधारित होता है। पहले लेवल में पूरे देश में ओपन एग्जाम होता है। इसमें चयनित स्टूडेंट्स दूसरे राउंड में एनआईटी हैदराबाद भेजे जाते हैं। जहां वर्कशॉप एवं अन्य गतिविधियों के बाद एग्जाम होता है। जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर चयनित चार विद्यार्थियों की टीम इंटरनेशनल लेवल पर होने वाले एग्जाम में भाग लेती है। इन चार विद्यार्थियों में से एक एलन देहरादून से है। जो कि 23 से 29 जुलाई तक बांस्को, बुल्गारिया में आयोजित होने जा रहे 20वें इंटरनेशनल लिंग्विस्टिक ओलंपियाड में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।