हंस फाउंडेशन ने दून के बाजावाला में किया कंबल आयुष किट एवं मास्क वितरण

306

अस्तित्व टाइम्स

देहरादून। कैंट विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 31 कौलागढ़ वार्ड के बाजावाला क्षेत्र में द हंस फाउंडेशन(परम पूज्य माता मंगल जी व परम पूज्य भोले जी महाराज) के सहयोग से वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा अत्यधिक ठंड के मौसम को देखते हुए जरूरतमंदों को कम्बल व मास्क वितरण किया गया साथ ही क्षेत्रवासियों को आयुष किट व होम्योपैथी दवाई का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर लोगो को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार द्वारा किये जा रहे जनकल्याण कार्यो एवं नीतियों का विवरण दिया व सरकार की अत्यंत लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सरकार की पत्रिका पुस्तिका एवं पत्रक वितरित किए

इस अवसर पर सुदर्शना बिष्ट, पूजा नौटियाल, लक्ष्मी असवाल, निशा राणा, जानकी देवी, विजय दत्ता, बीना देवी, किरण दत्ता, नरेंद्र राणा, सतेंदर चौहान, मनोज धौंडियाल, कुलदीप चंद, जितेंद्र, हिम्मत भंडारी, सुशीला धस्माना, राजेश्वरी रावत, रितु शर्मा, संदीप, इंदर सिंह थापा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।