राजस्थान हाई कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर 5670 रिक्तियां निकलीं हैं। ऐसे में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 26 जुलाई तक जारी रहेगी
नई दिल्ली। राजस्थान हाई कोर्ट ने एक शानदार भर्ती अभियान की घोषणा की है, जिसके तहत कुल 5670 ऑफिस प्यून (चपरासी) पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यह भर्ती उन सभी उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है, जिन्होंने 10वीं कक्षा पास कर ली है और सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 जुलाई 2025 रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार hcraj.nic.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन शुरू
भर्ती का पूरा विवरण 9 जून 2025 को जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है। इसमें बताया गया है कि अलग-अलग संस्थानों जैसे राजस्थान हाई कोर्ट, राज्य न्यायिक अकादमी जोधपुर, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर, जिला न्यायालयों और विधिक सेवा समितियों में इन पदों को भरा जाएगा।
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 500 रुपये तथा एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए केवल 100 रुपये रखा गया है। फीस का भुगतान भी ऑनलाइन ही किया जाएगा।
इन बातों का रखना होगा ध्यान
उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए (1 जून 2026 के अनुसार), और नियमानुसार आयु में छूट भी दी जाएगी। चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट से पूरा नोटिफिकेशन डाउनलोड कर ध्यानपूर्वक पढ़ें।