देहरादून। प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के सीईओ को बदल दिया है। वर्तमान सीईओ आईएएस अधिकारी डॉक्टर अहमद इकबाल से वक्फ बोर्ड के सीईओ का कार्यभार वापस लेकर डीआईजी मुख्तार मोहसिन को वक्फ बोर्ड के सीईओ का प्रभार सौंपा गया है।
शासन द्वारा ज़ारी विज्ञाप्ति के अनुसार ,जनहित में श्री मुख्तार मोहसिन, आई०पी०एस० पुलिस महानिरीक्षक, निदेशक, यातायात को वर्तमान पदभार के साथ-साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड का अतिरिक्त पदभार सौंपे जाने का निर्णय लिया गया है।
मुख्तार मोहसिन से अपेक्षा की जाती है कि कृपया अतिरिक्त पदभार अविलम्ब ग्रहण . करते हुए, उसकी सूचना कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1 को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।शासन द्वारा जनहित में श्री मुख्तार मोहसिन, आई०पी०एस० पुलिस महानिरीक्षक, निदेशक, यातायात को वर्तमान पदभार के साथ-साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड का अतिरिक्त पदभार सौंपे जाने का निर्णय लिया गया है।
मुख्तार मोहसिन से अपेक्षा की जाती है कि कृपया अतिरिक्त पदभार अविलम्ब ग्रहण. करते हुए, उसकी सूचना कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1 को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।